RT-PCR Test in Hindi – जानिये आरटी पीसीआर टेस्ट के बारे सबकुछ हिंदी में rt-pcr test क्या होता है और इसकी full form क्या होती है ? आरटी पीसीआर ( RT-PCR Test) टेस्ट का full form होता हो रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमर्स चेन रिएक्शन टेस्ट। यह टेस्ट शारीर में कोरोना वायरस की की मौजूदगी का पता लगता है| इस टेस्ट में कोरोना वायरस के RNA की जांच की जाती है| भारत में टेस्टिंग विकल्पों में सबसे ज्यादा विश्वसनीय rt-pcr test को ही माना जाता है | rt-pcr test किसको करवाना चहिये ? अगर आपको लगता है की आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आये हैं जिसमे हाल ही में संक्रमण की पुष्टि हुई है तो आपको अपना rt - pcr test जरुर करवाना चाहिए | इसके अलावा अगर आपको खांसी, भुखर, सर में दर्द , बदन दर्द , पेट ख़राब होना, अत्यधिक थकान होना, आदि जैसे लक्षण है तो आपको अपना टेस्ट जरुर करवाना चाहिए क्युकी ये कोरोना वायरस के लक्षण हो सकते हैं| rt-pcr test कैसे होता और इसको करने का तरीका क्या है ? rt-pcr test में आपके शारीर में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए शरीर के विभिन्न हिस्सों से सैंपल लिए जाते हैं। सा
ब्लूबेरी में एंटीऑक्सिडेंट की बहुत अच्छी मात्रा होती है, इसके अलावा विभिन्न फाइटोकेमिकल्स होते हैं जो दबाव के स्तर को कम करते हैं, स्मृति में सुधार करते हैं और उम्र बढ़ने की एक स्वस्थ विधि का निर्माण करते हैं। एक अध्ययन के अनुसार, एक दिन में लगभग एक कप ब्लूबेरी के सेवन से दिल की धड़कन का दबाव स्तर कम हो सकता है, अर्थात दबाव स्तर के पढ़ने के दौरान प्रमुख विविधता जो मांसपेशियों के अनुबंध के बाद एक बार धमनियों पर दबाव की मात्रा को इंगित करती है। ब्लूबेरी एक बहुत स्वादिस्ट बेरी होती है। यह कैलोरी में कम हालांकि फाइबर, विटामिन सी और विटामिन के में उच्च है। ब्लूबेरी में सभी लोकप्रिय फलों और सब्जियों की बहुत अच्छी अवरोधक क्षमता होती है। ब्लूबेरी और ब्लूबेरी का रस बहुलक चोट को ठीक करने में काफी सहायक साबित होता है तथा उम्र बढ़ने और कैंसर का प्रमुख चालक हो होता है। ब्लूबेरी में एंटीऑक्सिडेंट को एरोबिक चोट "एलडीबी" कोलेस्ट्रॉल को रोकने के द्वारा हृदय की स्थिति के लिए एक प्रमुख जोखिम के मुद्दे को काफी हद तक ठीक होते हुए देखा जा है। ब्लूबेरी में एंटीऑक्सिडेंट मस्